नया क्या?

रविवार, 28 सितंबर 2008

A-Z एक विद्युत अभियंता की ज़बानी

एक विद्युत अभियंता....अरे साहब इसका मतलब Electrical Engineer है, का A-Z कुछ इस तरह बदल गया है..
नींद में भी पूछेंगे तो सही जवाब मिलेगा...100 प्रतिशत..

A - Apple to Amplifier (परिवर्धक)
B - Bat/Ball to BJTs
C - Cat to Current (विद्युत धारा)
D - Dog to DANG !!!! (जी हाँ शायद आप लोगों को पता हो DANG के बारे में)
E - Eagle to Electric Field (विद्युत क्षेत्र)
F - Fan to Forward Bias (अग्र अभिनति)
G - Goat to Generators (उत्पादन-यन्त्र)
H - Horse to Hysteresis (शैथिल्य)
I - Ink to Inductor (प्रेरित्र)
J - Jam to Current Density(J) (विद्युत घनत्व)
K - Kite to KCL
L - Lotus to LEDs (प्रकाश उत्सर्जक डायोड)
M - Man to MOSFET (धातु आक्साइड अर्द्धचालक क्षेत्र प्रभावी ट्रांजिस्टर)
N - Nest to NMOS (N-धातु आक्साइड अर्द्धचालक)
O - Owl to Op-Amp(परिचालन परिवर्धक)
P - Pen to PMOS (P-धातु आक्साइड अर्द्धचालक)
Q - Queen to Charge(Q)
R - Rabbit to Resistance (प्रतिरोधक)
S- Ship to SPICE
T- Tomato to Tesla
U - Umbrella to Unity Gain (ऐक्य लाभ)
V - Van to Voltage (विद्युत दाब)
W - Watch to Wires, Wires and Wires (तार तार कर दिया)
X - Xylophone to Reactance(X)
Y - Yatch to Admittance(Y) (प्रवेशाज्ञा)
Z - Zebra to Impedance(Z) (प्रतिबाधा)

आभार : Maverickks
. . . .

रविवार, 21 सितंबर 2008

मैं MuE पॉज़िटिव हूँ

आज आपको दो ऐसे लोगों से मिलवाता हूँ जो 2 अलग-अलग बिमारियों से पीड़ित हैं :
पहला इंसान(A) HIV+ है और दूसरा(B) MuE का मारा MuE+ है :

उनके बीच एक वार्तालाप चल रही है :
A : क्या तुम्हें पता है, HIV होने के कारण क्या-क्या है ?
B : [थोड़ा हिचकिचाते हुए - भारतीय समाज की max जनता अभी भी इन सब मुद्दों के बारे में चुप्पी साधे हुए है] - हाँ हाँ पता है न..HIV होने के मुख्य कारण कुछ इस प्रकार हैं :
1.) Unprotective Sexual Relations
2.) Unsecure Blood Transfer
3.) From Mother to Baby
4.) Use of Unsterilized Syringes

A : भाई वाह यह तो काफ़ी अच्छी बात है की तुम्हे HIV के बारे में इतना कुछ पता है..

B : अच्छा HIV तो एक जगह है..क्या तुम्हें पता है मैं MuE+ कैसे हुआ..
A : [अचरज करते हुए] यह किस बिमारी का नाम है ??

B : [बहुत खुश हो के बताते हुए]...नहीं पता तो सुनो यह दर्द भरी कहानी...
MuE+ होने के मुख्य कारण कुछ इस प्रकार हैं :
1.) Unprotective MOS(exual) Relations
2.) Unsecure Discipline Transfer to A3/A8.
3.) From GHOT Senior to Ultra GHOT Junior
4.) Use of Unbiased Transistors

A : [दुःख जताते हुए] यह तो बहुत ही बुरा हुआ तुम्हारे साथ.
B : यह केवल मेरे साथ ही नहीं बल्कि तमाम 3rd year के EEE/EnI वालों के साथ हुआ है..
अगर अफ्रीका मैं हर 3 इंसान में से 1 इंसान HIV+ है तो यहाँ मालवीय भवन में हर 2 कमरों में से 1 MuE+ है..

A : यह तो बहुत ही बुरा हो रहा है तुम सभी लोगों के साथ..मुझे तुम लोगों से बहुत हमदर्दी है..
[B MuE के गुरु को याद करके सोच रहा है..यह देख HIV+ बन्दे की सहानुभूति भी हमारे साथ है...आख़िर हमने ऐसा कौन सा जुर्म किया है जो हमें MuE+ होने की सज़ा दे दी है..??.क्यों क्यों...]

A : अच्छा एक जानकारी और दे दूँ..
HIV इन सब कारणों से नहीं फैलता है :
1. Casual contacts,Shaking hands
2. Sharing utensils while eating together,Sharing of bathroom, toilet etc
3. Coughing, sneezing onto the face of any person..
4. Regular body tests...

B : अच्छा मैं भी एक जानकारी दे दूँ..
MuE इन सब कारणों से फैलता है :
1. Casual Chit-Chatting about MOS circuits..
2. Sharing computers of O-Lab...
3. Concentrating, sneaking into the MuE lectures every T/Th/Sat..
[includes extra class]
4. Regular MuE tuts/tests/labs/examinations..

A : अरे एक बात और..लोगों तक यह बात पहुँचा दो कि HIV+ भी आम लोगों कि तरह ही हैं..
और उन्हें बाकी लोगों की तरह प्यार और मोहब्बत मिलनी चाहिए..

B : मैं भी एक बात कहना चाहता हूँ कि MuE+ लोग आम लोगों की तरह नहीं हैं..
उन्हें बाकी लोगों से काफ़ी ज़्यादा प्यार,मोहब्बत और सांत्वना की ज़रूरत है..

A : अरे हाँ यह बिमारी कुछ सालों बाद AIDS में बदल जाती है जिसके बाद इंसान के बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है..

B : लेकिन MuE+ किसी और बिमारी में नहीं बदलती है...आदमी के बारे में अंदाजा सेमेस्टर
के शुरुआत में ही पता चल जाता है...इंसान को कुछ 4.5 महीनों में ही NC लग जाता है जो कि
मरने से भी बुरा है..फिलहाल..

इसी बिमारी(MuE+) को लेकर फिलहाल कुछ 100-120 बच्चे जी रहे हैं..कृपया इन सभी लोगों के लिए प्रार्थना करते रहिये..आख़िर ये भी हमारे समाज का ही हिस्सा है..कुछ महान लोगों की गलतियों को ये बेचारे बच्चे क्यों भुगतें???

N.B. - इस article का श्रेय मेरे अलावा मेरे कुछ wingies को भी जाता है..हम सभी के विचारों को मैंने अपने ब्लॉग के ज़रिये आप सभी तक पहुँचाया है..
अगर किसी को इस article से ठेस पहुँची हो तो मैं उसके लिए माफ़ी चाहता हूँ....यह बिल्कुल भी personal नहीं है..

अगले ब्लॉग तक circuit बनाते रहिये, bias करते रहिये, source को drain,drain को gate और gate को source से जोड़ते रहिये और सबसे पहले MuE+ रहिये.

**** अगर आप मेरा ब्लॉग regularly पढ़ते हैं तो अनुयायी-Followers में ख़ुद को add कर लें..
-प्रतीक

मंगलवार, 16 सितंबर 2008

बचाओ "कोई" तो बचाओ..

कल सुबह MuE का ट्यूट है और अभी सब कुछ लाइट लेने का मन कर रहा है और क्यों करे...
पढ़ के जाओ तो भी ZUC नहीं पढ़ के जाओ तो भी ZUC...आगे कुँआ पीछे खाई...
हे भगवान् कोई बचाओ MuE के इंस्ट्रक्टर से ....मैं भी पागल हूँ...भगवान् से कह रहा हूँ और आगे "कोई" लगा दिया..

MuE Fact फाइल :
1. यही एक कोर्स है जिसमें आप एक्जाम हॉल में सबसे ज़्यादा confidence के साथ जाते हैं और निकलते भी हैं..आख़िर क्यों नहीं ??? जब "ZUC" पक्का है तो क्या बाकी रहा...इसका मतलब MuE instills confidence in u...
2. इंस्ट्रक्टर चाहती है कि आप सेम भर MuE ही पढ़ें..बाकी हर कोर्स बकवास है..
3. इंस्ट्रक्टर का यह मानना है कि ज़िन्दगी में जिसने O-lab में 100-150 घंटे नहीं बिताए उसे मोक्ष कि प्राप्ति नहीं होगी..
4. आपकी ज़िन्दगी O-Lab के O से शुरू होकर O-Lab के O पर ही ख़त्म हो जाती है अगर आप EEE/EI में हों तो...zuc से शुरू हुई ज़िन्दगी zuc पे खत्म...
5. आगे अगर कोई कुछ जोड़ना चाहे तो आप से विशेष आग्रह है...जल्दी से जल्दी करें...

भगवान् "कोई" तो बचाए इस कोर्स से...
वो "कोई" और कोई नहीं पर ख़ुद हमारी इंस्ट्रक्टर ही है..
जय भवानी जय AG....
टाटा...चला मैं MuE पढने..
*एक बात बताऊँ....जब indic transliteration mein "MuE" type करके space मारते हैं तो "मुए" लिखा हुआ आता है..
how appropriate Mr.Google...hats off !!!!

-प्रतीक